मैं शहर की दुकानों पे,
गावं के खिलोने ढूंढ रहा हूँ.
त्रिशंकु की स्थिति में फंसा मैं,
अपने लिए एक विश्वामित्र ढूंढ रहा हूँ.
अलौकिक – अद्भुत – सुंदर,
सुंदरियों के बीच में,
वो पनघट – कच्ची पंगडंडियों पे,
लचकती – लहराती -बलखाती,
कमर ढूंढ रहा हूँ.
नए युग की इन अप्सराओं के बीच,
वो चोली की डोर और घूँघट वाली,
शर्मीली – मासूम गोरी ढूंढ रहा हूँ.
इस मोबाईल – फ़ेकबुक – ट्विटर के जाल में,
वो पोस्टकार्ड, डाकिये की घंटी,
और एक अखबार का पेज ढूंढ रहा हूँ.
दौलत के पीछे तो मैं भी भाग रहा हूँ,
सफलता के लिए जीवन में,
ये हीं दब के, दुबक के बैठा हूँ.
पर सच में, मन से,
मैं इस भीड़ में हर सुबह – शाम और रात,
बस वो खेतों में घांस काटती ग्वालिन,
पोखर में कपडे धोती घोबन,
और खलिहान में धान पिटती,
बंजारन का यौवन ढूंढ रहा हूँ.
वो यौवन, जिसे चोली बाँध न सके,
वो यौवन, जिसे धूल – मिट्टी,
और धूप – ठण्ड कुम्हला न सके.
वो यौवन, जिसपे ठहर कर बूंदें मोती बन जाए,
वो यौवन, जिसे भूख – गरीबी,
बच्चों का स्तनपान भी मिटा न सके.
मैं उस प्राकिर्तिक – नैसर्गिक यौवन की,
एक झलक ढूंढ रहा हूँ.
परमीत सिंह धुरंधर