अंकुर: “भाई, कैसे तुम भाभी के साथ निभा पा रहे हो. मैं तो बोर हो गया हूँ और मेरी बीबी हर समय मुझसे लड़ती रहती है की अब मैं पहले सा नहीं हूँ. उसे प्यार नहीं करता हूँ.”
मैं: “अरे भाई, इसमें इतना चिंता की बात नहीं है. उन्हें हर पल रोमांटिक पल चाहिए, बस दे दिया करो.”
अंकुर: “वो ही तो कहाँ से लाऊँ? घर जाते ही वो मुझे कुछ नहीं करने देती और अपने बातों का पूरा बण्डल ले कर बैठ जाती है.”
फिर मैंने अंकुर को बताया की मैं घर जाते ही रश्मि की आँखों पे पट्टी बाँध के कही बैठा देता हूँ. उसके बाद अपने सारे काम ख़तम कर उसकी पट्टी खोलता हूँ. वो एक दम खुश हो जाती है और कहती है “How Roamntic!”
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
कुछ दिन बाद अंकुर फिर मिला, मिलते ही बोला, “भाई सब गड़बड़ हो गया है.”
अंकुर:”मैंने बस एक दिन उसकी आँखों पे पट्टी बाँधा, उसके बाद से मैं जैसे ही घर जाता हूँ, वो ही मेरे आँखों में पट्टी बाँध के जाने घंटों – घंटों क्या करती है?”
मैं:”तो इसमें क्या दिक्कत है? मज़ा तो ले रहे हो ना तुम.”
अंकुर:”अरे नहीं भाई. पहले तो मुझे किसी के मेरे घर में चलने – होने का आभास होता था. अब तो मुझे ऐसा लगता है की कोई रात में मेरे घर में रहता भी है. वो पिछले छह महीने से मेरी आँखों की पट्टी अब वो सुबह में खोलती है.”
मैंने हँसते हुए कहा की भाई तो तुम खुद ही पट्टी खोल लो और देख लो कोई है की नहीं घर में. मैं नहीं समझ पा रहा हूँ की तुम सुबह तक इंतज़ार क्यों करते हो.
अंकुर:”अरे वो मेरा हाथ – पैर सब बाँध देती है और बिस्तर पे डाल देती है. फिर मुझे छोड़ कर कही चली जाती है और सुबह में मेरी पट्टी खोलती है.”
परमीत सिंह धुरंधर