वक्षों पे ही मोक्ष है,
जो प्राप्त कर ले इन्हे,
वो ही वशिष्ठ और अगस्त्य है.
यूँ ही भीष्म ने नहीं रोक लिया था,
अपने तीरों को,
जो वीर हैं, वो उठाते नहीं,
इनपे तीर और तलवार हैं.
जलवाई को नियंत्रित करते,
इस भीषण – प्रचंड शीतलहर में,
ये ही हैं जो धमनियों को निरंतर,
रखते हैं जागृत और उनमे,
रक्त को करते संचारित।
कामुकता नहीं, अध्यात्म का,
बस यही प्रथम और आखिरी पाठ हैं.
परमीत सिंह धुरंधर