संवर – संवर कर आईने में


संवर – संवर कर आईने में
यूँ इठलाया न करो.
दिलों का रिस्ता है
इसे यूँ गंवाया न करो.

ढल जाएगा जब तुम्हारा
ये गोरा बदन.
मुख मोड़ लेगा आइना
भी तुमसे सनम.
तो ऐसे हरजाई से
दिल लगया न करो.
दिलों का रिस्ता है
इसे यूँ गंवाया न करो.

झूलते हैं पंक्षी
जिन शाखाओं पे
सावन में.
छोड़ते नहीं उन्हें कभी भी
पतझड़ में.
तुम यूँ उन्हें जाल में
फंसाया न करो.
दिलों का रिस्ता है
इसे यूँ गंवाया न करो.

 

परमीत सिंह धुरंधर

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s