तू पगली कैसी पागल है?
जो विरहा में गाती है.
पहन के चूड़ी, और नई साड़ी
गली – गली इठलाती है.
तू पगली कैसी पागल है?
जो विरहा में गाती है.
बिना बालम के अंक के ही
नित पुष्प सी खिल जाती है.
तू पगली कैसी पागल है?
जो विरहा में गाती है.
एक चिठ्ठी पाकर ही उनकी
जो तितली सी उड़ जाती है.
तू पगली कैसी पागल है?
जो विरहा में गाती है.
देख के उनको दुआर पे अपने
दर्द-गरीबी, सब भूल जाती है.
तू पगली कैसी पागल है?
जो विरहा में गाती है.
स्वर्ण-चांदी, आभूषण-रहित अंगों को
अपने आँचल में छुपाती है.
परमीत सिंह धुरंधर