तुम निगाहों से पिलाना जो छोड़ दो
हम कैसे जियेंगे, ये बता के छोड़ दो?
फिर न तुम्हे रोकूंगा, ना आवाजें दूंगा
तुम वक्षों पे एक रात सुला के, छोड़ दो.
जवानी में जानता हूँ हवाओं का रुख, मैं तुम्हारे
उजाड़ने से पहले बस एक बहाना छोड़ दो.
मुझे मिटा सके ये जमाना तो नहीं
तुम इस ज़माने के लिए एक ये तराना छोड़ दो.
परमीत सिंह धुरंधर