उनकी आधी तस्वीर ही देख कर,
दिल ने उनको अपना कह दिया,
कितनी धड़कने उठी ह्रदय में,
आँखों ने सुनहरा सपना देख लिया.
वो खुबसूरत हैं या नहीं,
अब ये कोई मायने नहीं रखता,
मैंने तो उन्हें , कब का
अपनी जिन्दगी मान लिया.
वो मिली, मगर मैं कह,
भी न सका हाले-दिल,
अपनी खामोश मोहब्बत को,
परमित ने इम्तहाने-इश्क समझ लिया…….Crassa