एक कर्ज है बस तेरा ही बहना,


हम तोमर हैं,
हम राजपूत हैं.
हमारा गौरव है,
इतिहास भरा है,
हमारे साहस से.

हमारे पिता भी लड़ाकू थे,
रौंदा था दिल्ली को,
कई बार, बुढ़ापे में.
पर एक कर्ज है बस,
तेरा ही बहना,
इस चकर्वर्ती घराने पे.

हर बेटी,
ले गयीं दौलत ढ़ो – ढ़ो कर.
कभी दुःख बता कर,
तो कभी रो – रो कर.
बस तूने ही डाला था पर्दा,
हमारी खाली तिजोरी,
और टूटती दीवारों पे.

तू नारी नहीं, तू अबला नहीं।
ना किस्मत की कोई धारा है.
तू उस महारथी पिता की तेजोपुंज है,
जिसकी खडग थी तू,
उसके आखिरी समर में.

तू दीप नहीं जिसकी लौ,
हवाओं के दुआ पे.
तू चाँद नहीं जिसका अस्तित्व,
बस सूरज के छुपने पे.
तू उस महारथी पिता की पुत्री है,
दिशाएँ गूंजती थी जिसकी दहाड़ पे.
बस एक तेरा ही कर्ज है बहना,
उस चकर्वर्ती के इस घराने पे.

 

परमीत सिंह धुरंधर

छपरा से कटिहार तक


माँ ने कहा था बचपन में,
तुम लाल मेरे हो लाखों में.
तुम्हे पा कर मैं हर्षित हुई थी,
नाचे थे पिता तुम्हारे, जब आँगन में.
गोलिया चली थीं, तलवारे उठीं थी,
छपरा से कटिहार तक.
बाँट रहे थे सप्ताह – भर, रसोगुल्ला,
बड़े -पिता तुम्हारे, कोलकत्ता में।
दादी ने चुम्मा था माथा तुम्हारा,
गिड़ – गिड़ के पीपल पे.
दादा ने फुला के सीना,
खोल दिया था खलिहान, जन – जन में.

 

परमीत सिंह धुरंधर

बहू हमारी रजनी कान्त


बहू हमारी रजनी कान्त,
पकड़ लेती है सबके कान.
करती है ऐसे – ऐसे काम,
कसी रहती है,
हमेसा सास- ननद पे लगाम।
घर में विजली सी चमकती,
प्रेम में शहद सी घुलती।
सर-दर्द में, बन जाती है,
ठंढा -ठंढा बाम.
बहु हमारी रजनी कान्त,
पकड़ लेती है सबके कान.

 

परमीत सिंह धुरंधर

This is written for the TV serial Bahu Hamari Rajni Kaant which is running currently on Life OK channel.

http://www.desiserials.tv/watch-online/life-ok/bahu-hamari-rajni-kant-life/

भाभी


भीड़ तो बहुत थी,
मगर खालीपन दिल का,
दोस्तों के संग मिलने पे मिटा।
खाते ही रहे जीवन भर,
मगर भूख उस शाम,
भाभियों के हाथ से मिटा।

 

परमीत सिंह धुरंधर

The life is complete when it is with friends and family.

Oh my daughter don’t be afraid


Oh my daughter,
Oh my daughter,
Don’t be afraid.
I am always with you,
Whatever will be the instance?
I was never the perfect man,
Neither I am.
But I want you
To grow in my hand,
But I want you
To walk with confidence,
I want you to keep the smiling face.
Every morning,
I want you to blaze like a Sun,
Every evening,
I want you to sing like a bird,
I want you to flow like a river,
Whether it is mountain or boiling season.
If you want to love someone,
Don’t care for the religion,
But never break anyone’s heart,
Never try to play smart,
Never use family as an excuse,
Because I want you to be different than,
These independent Indian girls.
Oh my daughter,
Oh my daughter,
Don’t be afraid.
Don’t need to be perfect,
Just be confident,
I am always with you,
Whatever will be the instance?
I want you
To walk with confidence,
And keep the smiling face.

Parmit Singh Dhurandhar