Distance


Today I talked with the moon
The moon was sad
That we don’t communicate with it
We don’t remember it anymore
Children enjoy PUBG
Moms enjoy WhatsApp and Facebook
No one now sings “Chanda mama dur ke”.

Now writers and poets don’t write on it
Living relations and job pressure have destroyed
the value of letters, moon, air, clouds
in the long-distance relationship.

Technology and computers
Have brought us closer physically
But it seems the distance between us
Has increased only.

Parmit Singh Dhurandhar

एक चाँद आता है


अक्सर रातों में, मेरे ख़्वाबों में,
एक चाँद आता है, बादलों में.
वो करता है इसारे, जुल्फों को सवारें,
मैं देखता हूँ खुली पलकों से.
बदली के आर से, नैनों के तार से,
धड़कनो को मेरे, वो छू के जाता है.
एक चाँद आता है,
एक चाँद आता है.
रोसनी दुनिया की उसके आँखों से ,
चांदनी रातों की उसके आँचल से.
मैं तरपता हूँ, मैं तरसता हूँ,
जब उसका आँचल ढलक जाता है.
एक चाँद आता है,
एक चाँद आता है.
सोया नहीं मैं कितनी रातों से,
जागता हूँ यूँ ही उसकी राहों में.
सिमट आती हैं सारी हवाएँ,
चुने को उसके बदन को.
सज – सवर के जब वो निकलता है.
एक चाँद आता है,
एक चाँद आता है.

परमीत सिंह धुरंधर