जिस दिन धरा पे,
धरुंगा तुम्हे मैं प्रिये,
नभ तक हलचल होगी हाँ.
तारों-सितारों की महफ़िलों का क्या?
कलियाँ भी खिल कर चूमेंगी तुम्हे हाँ.
एक दिन उठूंगा,
मैं दलित-कुचलित,
उठाऊंगा तुम्हे अपनी बाहों में,
चुमुंगा, झुमके इसी महफ़िल में हाँ.
जो हँसते हैं वो हंस ले,
हंसा लें खुद को,
मुझे यकीन हैं,
की एक दिन वो दिन आएगा हाँ.
Parmit Singh Dhurandhar