धुरंधर के बाहों में रायफल


पिता पे पुत्र का घमंड तो बनता है
जवानी में ये मद तो बनता है.
यूं ही नहीं है धुरंधर के बाहों में रायफल
इस विरासत पे दम्भ तो बनता है.

परमीत सिंह धुरंधर

सृजन


हर पल में इरादों का
बिखंडन होता है.
हर पल में इरादों का
सृजन होता है.
फिर क्या गम है?
किसी के खोने का.
हर पल – हर क्षण में सृष्टि में
कुछ – न – कुछ नव-निर्मित होता है.
वीर वही जो ना विस्मित हो
ना अचंभित, ना भ्रमित हो
प्रभु शिव के तांडव से ही
सृष्टि का श्रृंगार होता है.

 

परमीत सिंह धुरंधर

बीबी को खुश रखें बिना उपहार के


ऐसे हैं बिहारी
जिनको दुनिया कहे अनाड़ी।
मीलों तक पैदल चल दें
बाँध के मुरेठा, और भूंजा फांक ते.

गाते हैं विरहा, खाते हैं सतुआ
भक्त हैं बाबा भोलेनाथ के.
हर बरस भिगोते हैं फगुआ में
गोरी की चोली अपने हाथ से.

धोती और गमछा
लाठी और लोटा
इन्ही से इनकी पहचान रे.
दुआर पे भूंसा, बथान में गड़ासा
खेत में हंसुआ, बगीचा में खटिया
ये ही हैं बस इनके चार धाम रे.

अंगों पे इनके सदा बहे पसीना
दिन हो या सर्द-रातें।
रोक सके न कोई इनको
राहें हो कंटीली या हो पहाड़ सामने।

ऐसे हैं बिहारी
जिनको दुनिया कहे अनाड़ी।
बीबी को अपने खुश रखें
बिना किसी उपहार के.

 

परमीत सिंह धुरंधर

मिटने से पहले रौंदना ब्रह्माण्ड है


जीत – हार तो बस एक परिणाम है
वीरों का लक्ष्य तो तीरों का संधान है.
अंत तो निश्चित है स्यवं प्रभु के भी देह का
मिटने से पहले रौंदना ब्रह्माण्ड है.

सबको ज्ञान हो सबको आभास हो
मेरे पदचाप पे नतमस्तक हर अभिमान हो.
बिखंडन तो सृष्टि में सृजन की नई शुरुआत है
मिटने से पहले रौंदना ब्रह्माण्ड है.

प्रभु शिव का भक्त हूँ, भय नहीं गरल से
अमरत्व की चाह नहीं इस जीवन में.
मेरा भी दम्भ बढ़ रहा
करना अनंत तक इसका विस्तार है
मिटने से पहले रौंदना ब्रह्माण्ड है.

हर किसी को मिलता नहीं मौक़ा कुरुक्षेत्र में
सौभाग्या के धनी ही बहाते हैं रक्त रण में.
रक्त की पिपासु रणचंडी से सुशोभित मेरी कृपाण है
मिटने से पहले रौंदना ब्रह्माण्ड है.

Dedicated to Rashtra Kavi Ramdhari Singh Dinkar jee who was from my state Bihar.

 

परमीत सिंह धुरंधर

वो बदल गए राहें


वो बदल गए राहें ये सोच कर की हम तन्हा रह गए,
सफर ही कुछ ऐसा था की हम मुस्करा उठे.

 

परमीत सिंह धुरंधर

स्यवं शिव ने किया है इंकार


तेरे चेहरे का दीदार,
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।
तुझे कौन करेगा प्यार
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।

तेरी सूरत ही बस मासूम है,
लालच छुपी है इन आँखों में
तेरा दिल तो है बड़ा मक्कार
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।
तुझे कौन करेगा प्यार
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।

तेरे चेहरे पे मक्कारी
तेरी आँखों में होशियारी
तूने चाहा है बस दौलत बेसुमार
अरे रे रे बाबा ना बाबा।
तुझे कौन करेगा प्यार
अरे रे रे बाबा ना बाबा।

तूने सच्चों को रुलाया
तूने मासूमों को ठोकर लगाया
तूने किया है हर दिल से खिलवाड़
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।
तुझे कौन करेगा प्यार
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।

तुझे माँ भी पसंद नहीं
तुझे बहन भी भाती नहीं
तूने तोड़ा है हर परिवार
अरे रे रे बाबा ना बाबा।
तुझे कौन करेगा प्यार
अरे रे रे बाबा ना बाबा।

जो भी तेरा हुआ है
वो कब खाट से उठा है
तूने दर्द दिया है आपार
अरे रे रे बाबा न बाबा।
तुझे कौन करेगा प्यार
अरे रे रे बाबा न बाबा।

तेरे कांटे का नहीं कोई इलाज
तेरा झूठ भी लगे लाजबाब
तेरा इश्क़ का है कारोबार
अरे रे रे बाबा न बाबा।
तुझे कौन करेगा प्यार
अरे रे रे बाबा ना बाबा।

कब तुझसे कोई बचा है
तूने जब भी नजर डाली है
तेरा हुस्न ही है तेरा हथियार
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।
तुझे कौन करेगा प्यार
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।

तूने खेल हजारों खेलें
घर हजारों लूटें
एक औरत होकर तू, करती है औरत पे बार
अरे रे रे बाबा ना बाबा।
तुझे कौन करेगा प्यार
अरे रे रे बाबा ना बाबा।

तेरे चेहरे की ये चमक
तेरी आँखों का ये शर्म
चन्द सिक्को की खनक पे
बिक जाता है हर बार
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।
तुझे कौन करेगा प्यार
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।

तेरी आँखों की मधुशाला
ये तो है विष का एक प्याला
स्यवं शिव ने किया है इंकार
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।
तुझे कौन करेगा प्यार
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।

तू बस में किसी को भी कर ले
अपनी मोहक अदा से
मैं तो भक्त हूँ भोलेनाथ का
मेरा मुश्किल है शिकार
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।
तुझे कौन करेगा प्यार
अरे रे रे बाबा, ना बाबा।

This is dedicated to Shear Rahi Bastavi as it is inspired by his geet “Tere Payal ki Jhankaar, are re re baba na baba”.

परमीत सिंह धुरंधर

 

वक्षों का अभिनन्दन हो


वक्षों का अभिनन्दन हो
नगर – नगर में बंदन हो.
रूप चाहे कैसा भी हो?
पर वक्षों पे समंदर हो.

अपूर्ण है सम्पूर्ण प्रकृति
देवो से दानवों तक की.
ह्रदय चाहे जितना भी क्रूर
और कठोर हो.
ह्रदय वही है
जिसमे वक्षों के लिए स्पंदन हो.

Dedicated to the greatest showman of Indian cinema #RajKappor

परमीत सिंह धुरंधर

शर्म


पल – पल में मोहब्बत में अंदाज बदलते हो
और कहते हो की हाय, शर्म से मर ही जाते हो.

फिर किसे ना हो शौक तुमसे मोहब्बत का?
जब इतनी आदाओं से तुम मुलाक़ात करते हो.

कैसे संभाले कोई दिल की धड़कनें?
जब तुम अपनी आँखों से इतना ख्वाब दिखाते हो.

 

परमीत सिंह धुरंधर

बड़ी ख़ामोशी से मुस्कराने लगे हो


बड़ी ख़ामोशी से मुस्कराने लगे हो
क्या है जो छुप के आने -जाने लगे हो?
मैं तो तन्हा ही हूँ जिंदगी में
मगर तुम क्यों?
खुद को बस आईने तक रखने लगे हो.

सुना है की सखियाँ भी अब बस इंतजार कर रहीं हैं.
सुना है की तुम उनसे भी खुद को छुपाने लगे हो.
मैं तो अकेला ही हूँ जिंदगी में
मगर तुम क्यों?
मगर तुम क्यों?
खुद को तन्हाइयों में रखने लगे हो.

 

परमीत सिंह धुरंधर