Statue of Unity


दुकानों में दवाओं की कमी हो गयी है
इस कदर रिश्ते टूट और बन रहें हैं
की दुकानों में सही में
गर्भनिरोधक दवाओं की कमी हो गयी है.
और तुम बना रहे हो Statue of Unity
जहाँ देह, बिस्तर और बिस्तर आँगन बदल रही है.

अगर बनाना ही है Statue
तो अहिंसा का बनाओ, पंचशील का बनाओ।
अरे कुछ नहीं तो कम – से – कम
आरक्षण का बनाओ।
जिसने आज ७० साल में इतना unite कर दिया
की देखो आज हर जाति आरक्षण मांग रही है.
दुकानों में दवाओं की कमी हो गयी है.

और Statue of Unity तो तमाचा है
हमारे गालों पे
भला हम कब unite थे.
तभी तो हमें मुगलों ने लूटा ,
तुर्को, अफगानों और अंग्रेजों ने लूटा।
और आज ७० सालों से अपनी सरकार
लूट रही है.
दुकानों में दवाओं की कमी हो गयी है.

 

परमीत सिंह धुरंधर