मुझे हर रिश्ता पसंद है तेरी आँखों से होकर,
आ जुल्म-सितम सब सह लें, हम एक धागे में बंध के.
परमीत सिंह धुरंधर
मुझे हर रिश्ता पसंद है तेरी आँखों से होकर,
आ जुल्म-सितम सब सह लें, हम एक धागे में बंध के.
परमीत सिंह धुरंधर
यूँ ही धरा पे ये भीषण ठंड रहे,
और तू यूँ ही मेरी बाहों में सिमटती रहे.
तेरी साँसे जीवित रखें मेरी नसों को,
यूँ ही मेरे रुधिर को गर्मी देती रहें।
मेरी पलकों पे तेरी ओठो का भार रहे,
बस एक रात ही सही सोनिये,
तेरी अधरें मेरी अधरों का आधार बनें।
ऐसे फिर रसपान करता रहूँ रात भर,
की जीवन भर गुमान रहे.
परमीत सिंह धुरंधर
मोहब्बत में बटवारा कुछ ऐसे हुआ,
तन्हाई मेरे हिस्से,
और शहनाई उनकी झोली में गिरा।
मैनें मुस्करा कर ग़मों में भी,
काँटों को चूमा.
उन्होंने फूलों के सेज को भीं,
बस आंसूँओं से धोया।
परमीत सिंह धुरंधर
की तू जब से हुई जवान,
मैं मलखान बन गया.
ज्यों -ज्यों ढलका आँचल,
मैं मस्तान बन गया.
चोली – चुनर, सब एक – एक,
करके बिछड़ने लगे.
बदलते आँखों के तेरे रंग पे,
मैं सुलतान बन गया.
काली राते भी चमक उठीं,
अंगों के तेरे चमक पे.
सीने से तेरे लग के,
मैं आज धनवान बन गया.
परमीत सिंह धुरंधर
Rolling on the bed,
Dreaming the time we spend,
Together.
It was salty and sweet,
It was short and quick,
But I am unable to recover.
I know it was just for a night,
I know it was just for fun,
But now I want it deeper.
Rolling on the bed,
Dreaming the time we spend,
Together.
The fire is still inside me,
The scars of love is making me,
To dream more.
Rolling on the bed,
Dreaming the time we spend,
Together.
Parmit Singh Dhurandhar
Nothing last forever,
So lets sleep together,
Even if it is just for a night,
I am fine, I am fine,
I want to be wild.
Even if it is just for a night,
I am fine, I am fine,
I want to be wild.
Till morning,
I want to be in your arms,
Because you make me warm,
So don’t put on an alarm,
I want to be wild.
Even if it is just for a night,
I am fine, I am fine,
I want to be wild.
Nothing last forever,
So lets sleep together.
Parmit Singh Dhurandhar
Go slow, go slow, go slow,
The night has just started.
Let it glow, let it glow, let it glow
The night has just started.
I don’t want to loose anything,
Hold me and give a hug tight,
Let me flow the whole night.
Go slow, go slow, go slow,
The night has just started.
Every second with you,
Has a meaning for me.
Every moment with you,
Is the whole world for me.
Don’t go, don’t go, don’t go,
The night has just started.
Parmit Singh Dhurandhar
रूप-रंग में सोना तू,
अंग-अंग से टोना तू,
आज तो घूँघट खोल दे रानी,
मैराडोना मैं, मेडोना तू.
मैराडोना मैं, मेडोना तू.
मैराडोना मैं, मेडोना तू.
आज की रात लम्बी है,
तन-मन पे छाई मस्ती है.
बस अपने ओठों से पिला दे तू,
क्रिस्टिनो मैं, बिपाशा तू.
क्रिस्टिनो मैं, बिपाशा तू.
क्रिस्टिनो मैं, बिपाशा तू.
परमीत सिंह धुरंधर
This is dedicated to my favorite player Meradona and his love for the game.
ग़मों की रातें, हैं छट रहीं.
कोई आ रहा हैं ख़्वाबों में.
दूर तक हैं रौशनी,
बिना चाँद के ही आसमानों में.
हवाएँ भी उठने लगीं,
न जाने क्यों साथ मेरे बहने को.
हर दर्द है मिट रहा,
बिना मेरे फरियादों के.
ग़मों की रातें, हैं छट रहीं.
कोई आ रहा हैं ख़्वाबों में.
परमीत सिंह धुरंधर
भोर भइल बा बालम मोहब्बत में,
शाम होखे दीं तानी शरारत से.
रात होते -होते दिल भुला जाई,
का -का छुटल बा एकर मायका में.
डोली चढ़त त दिल कापत रहल की,
कैसे कटी जिन्दगी माई बिना ससुरा में.
अब त दिल ई कहता की काहे न तानी,
जल्दी आईनी रउरा ई अंचरा में।
प्यार जागल बा बालम,
तन-मन में जउन रउरा छुवन से.
तानी देखे दीं,
जी भर के दर्पण में.
रात होते -होते मन मचले लगी,
रउरे बाहों की दुनिया में.
परमीत सिंह धुरंधर
In these lines, I am trying to imagine what a girl is saying to her husband after her first night. What was her feeling when she left her parent’s house to join a new family.