20 years of friendship: Lalya-Pistoliyaa


मैं
मय हो जाता 
तू अगर 
मेरा ख़ास नहीं होता।
भीड़ तो बहुत है 
इस बाजारे-जहाँ में दोस्त 
मगर फिर अपनी दोस्ती का 
ये अंदाज नहीं होता। 
गुफ्तुगू करने के लिए बेक़रार है कई 
मगर कोई तुझसा भी दिल के 
करीब नहीं आता.

Related to my journey through the College of Agriculture, Pune.

परमीत सिंह धुरंधर

जिस पे रख देती थी वो अपना दुप्पटा


वो क्या समझेंगें इश्क़ को?
जिनकी उम्र गुजर गयी.
हमारी जवानी तो बंध कर रह गयी,
कालेज के उस दीवार से.
जिससे चिपक गयी थी वो सहम के,
या शायद शर्म से,
जब थमा था हमने उन्हें अपने बाँह में.
वो क्या समझेंगें इश्क़ को?
जिन्होंने प्राप्त कर लिया महबूब के जिस्म को,
हमारी तो नजर टिकी रह गयी,
आज तक कालेज के उस दिवार पे.
जिस पे रख देती थी वो अपना दुप्पटा,
जब कसता था मैं उन्हें अपनी बाँह में.

 

परमीत सिंह धुरंधर

Sitaramam के चेले हैं


Sitaramam के चेले हैं,
मत समझों की थकेले हैं.
धुंआधार बारिस में भी,
बिना छतरी के निकले हैं.
Alberts -Lodish की किताबों में,
Ramachandran plot पढ़ जाते थे.
Hitachi Spectrophotometer पे रखके,
DNA जेल दौड़ाते थे.
सुरेश, नाटू, गणेश, गलांडे के,
रेट-रटाये तोते हैं.
Sitaramam के चेले हैं,
मत समझों की थकेले हैं.
Simple -Simple theorem को,
complex कर के बताते हैं.
सुलझी हुई जिंदगी को,
कठिन -उलझा के रखते हैं.
शौक से Science में आएं हैं.
शौक से Science करते हैं.
Sitaramam के चेले हैं,
मत समझों की थकेले हैं.

In the memory of Prof. Sitaramam, University of Pune.

 

परमीत सिंह धुरंधर

मैं शर्म से लहुँ-लुहान हो गया


वो कॉलेज का पहला दिन,
क्या खास बन गया!
वो पहली बार मिली,
और दिल खामोश रह गया.
दो चोटी जुल्फों की,
सीने पे झूल रहीं।
वो पास आके बैठीं,
और मैं शर्म से,
लहुँ-लुहान हो गया.
वो ज्यों-ज्यों संभालती रहीं,
अपना दुप्पट्टा।
मैं कभी पेन्सिल उठता रहा,
कभी पेन गिराता रहा.
उनकी घूरती आँखों में,
एक सवाल बनके रह गया.
फिर नहीं हुआ कभी ये हादसा,
उनकी आँखों में कोई और था बसा.
वो चलती रहीं परिसर में,
थाम के किसी की बाहें।
और वो यादे लिए मैं,
अकेला ही रह गया.

 

परमीत सिंह धुरंधर

कालेज में एक लड़की


एक लड़की,
एक लड़की.
एक लड़की,
कालेज में आयी है.
भोला-भला चेहरा,
कातिल अंगराई है.
एक लड़की,
कालेज में आयी है.
खुली जुल्फें, और
थोड़ा शरमाई है.
एक लड़की,
कालेज में आयी है.
किताब दबाये सीने से,
पलकों को झुकाते आयी है.
एक लड़की,
कालेज में आयी है.
चलती है ऐसे रुक-रुक के,
जैसे बदली कोई छाई है.
एक लड़की,
कालेज में आयी है.
कल से जाएंगे हर लेक्चर,
देखें, किसकी किस्मत में आयी है.
एक लड़की,
कालेज में आयी है.
एक लड़की,
कालेज में आयी है.

परमीत सिंह धुरंधर