अगर तेरे दर्द पे, मचल जाये जमाना,
तो समझ ए दिल, तू दीवाना है दीवाना, परमित.
Month: September 2013
दिल
इन आसुंवों का क्या करें,
जो आज भी निकलती हैं,
तेरी ही चाह में.
कम्बखत ये दिल समझता ही नहीं,
की तुमने बसा लिया है,
किसी और को अपने दामन में,परमित
माँ
बहुत दूर तक फैलने से अच्छा है,
तेरी गोद में सिमट के रह जाऊं,
ए माँ , तेरा आँचल में हर दर्द सह जाऊं,परमित.
श्रींगार और परुषार्थ
घटनावों का घटित होना,
कल्पनावों का सृजित होना,
एक स्त्री का छल है,
दूजा परुषार्थ है.
सृजन है, श्रींगार है,
दोनों में निर्माण है,
मगर एक भाग्य के अधीन,
दूजा कर्म का आकार है,परमित.
प्यासा है परमित.
तेरी मस्त निगाहों से, हाँ पी कर देखा है,
दिल जलता है रातों में, जब होता अकेला है.
चाँद की चांदनी, भाती नहीं मुझे अब,
जब से तेरे रूप का नजारा देखा है.
मदिरा को भी पी कर, प्यासा है परमित,
जब से तुझको ओठों , से लगाकर देखा है.
खत्री-खत्री, खत्री-खत्री
16- साल की एक लड़की,
मधुर सपनो को देखती हुई,
किताबों में अपने लिखती है,
Crass-Crassa।
20- साल की एक लड़की,
कॉलेज में पढ़ती हुई,
औटो में बैठे-बैठे, कहती है,
Crassa-Crassa।
25-साल की एक लड़की,
माडलिंग करती हुई,
स्टेज पर चलती, ढुंढती है,
Crassa-Crassa।
30-साल की एक लड़की,
गोद में एक बच्ची खिलाती हुई,
रब से दुआ में मांगती है, दामाद हो,
बस, Crassa-Crassa.
34 पे आकर भी.
दिल लेके बैठा हूँ, 34 पे आकर भी,
वो 26 पे कहती हैं, “आप बड़े कातिल हो जी.”
6- घंटे तक चली, सरहद पे लड़ाई,
तब जा के सवान बरसा, वो मेरे छतरी में आईं, परमित.
झोपडी में गणित.
सखा, बंधू, न मित्र चाहिए,
एक घर और भाई-बहन का संगीत चाहिए।
हँसते रहें, हंसाते रहें,
थक जाएँ, तो गणित पढ़ाते रहें।
धन, दौलत, न जन्नत चाहिए,
झोपडी में भी, भाई-बहन का साथ चहिये.
खाते रहें, खिलातें रहें,
थक जाएँ, तो गणित पढ़ाते रहें, परमित।