JNU:पर ये तिब्बत क्या है?


मुझसे तुम क्या लोगे?
मेरे जिस्म के सिवा।
सिसकी तो बहुत हूँ मैं,
JNU के परिसर में.
पर कब ये सिसकियाँ चाहत और ख़ुशी से,
सामान्य दिनचर्या में बदल गयी,
मैं नहीं जानती।
सिरहन, उत्सुकता,
कब मेरे त्वचा की ज्ञानेन्द्रियों ने,
अनुभव करना बंद कर दिया?
मैं नहीं जानती।
जवानी का मतलब यहाँ संघर्ष नहीं,
उल्लास, और हमारे गगनभेदी नारे हैं.
हमारी आवाज, हमारी भीड़,
क्या बदलाव चाहती है?
मैं नहीं जानती।
भय- डर, दमन, निरंकुशता,
क्या है?
मैं नहीं जानती।
परिसर में आने के पहले के ज्ञान,
मैंने सारे यहाँ धो डाले।
यहाँ मिले ज्ञानों से मैंने,
अति-ब्रह्मिणवाद, बहुसंखयकवाद,
जाना है.
पर ये तिब्बत क्या है,
मैं नहीं जानती।
यहाँ कार्ल मार्क्स तो पढ़ते हैं सभी,
पर लोहिया कौन है?
मैं नहीं जानती।

 

परमीत सिंह धुरंधर