प्यासा है परमित.


तेरी मस्त निगाहों से, हाँ पी कर देखा है,
दिल जलता है रातों में, जब होता अकेला है.
चाँद की चांदनी, भाती नहीं मुझे अब,
जब से तेरे रूप का नजारा देखा है.
मदिरा को भी पी कर, प्यासा  है परमित,
जब से तुझको ओठों , से लगाकर देखा है.

One thought on “प्यासा है परमित.

Leave a comment