माँ


अंगों से खेला हूँ,
रंगों से खेला हूँ,
पर आज भी तरसता हूँ,
माँ के लिए.
जुल्फों में सोया हूँ,
बाँहों में सोया हूँ,
पर आज भी बिलखता हूँ,
माँ के लिए.
ओठों को चूमा है,
पाँवों को चूमा है,
पर आज भी तरपता हूँ,
परमीत, माँ के लिए.

Leave a comment