मेरे सैंया बड़े रंगीले,
मेरे सैंया बड़े रंगीले,
मैं पकाऊँ भिण्डी,
वो मांगते हैं करेलें।
मेरे सैंया बड़े रंगीले।
मेरे सैंया बड़े रंगीले,
मै खाती हूँ थोड़ा सा,
वो खाते हैं भर के पतीले।
मेरे सैंया बड़े रंगीले।
मेरे सैंया बड़े रंगीले,
दिवाली मे खेलें होली,
और होली मे जलाएं दिये।
मेरे सैंया बड़े रंगीले।
मेरे सैंया बड़े रंगीले,
मै कहती हूँ चलो घूम आएं,
वो कहते है आवों लुड्डों खेलें।
मेरे सैंया बड़े रंगीले।
परमीत, मेरे सैंया बड़े रंगीले।