सुनहरे पलों की याद में,
कुछ पल इस कदर गुजर गए,
की वफ़ा की उमिद्द में हम,
वेवफाई पे उतर गए.
वो मुस्करा कर बोली की,
तुमने मुझे ठगा तो जरुर,
पर एक दिन,
पछताओगे परमीत इस जमाने में,
इसी एतबार से, हम तुम्हे छोड़ रहें.
सुनहरे पलों की याद में,
कुछ पल इस कदर गुजर गए,
की वफ़ा की उमिद्द में हम,
वेवफाई पे उतर गए.
वो मुस्करा कर बोली की,
तुमने मुझे ठगा तो जरुर,
पर एक दिन,
पछताओगे परमीत इस जमाने में,
इसी एतबार से, हम तुम्हे छोड़ रहें.