माँ ने कहा था बचपन में,
तू लाल मेरा है लाखों में.
दुनिया मुझ पे हंसती रही,
पर माँ ने चूमा माथे पे.
आँचल में बिठाया,
बाहों में उठाया,
एसे रखा मुझे,
जैसे कोई रत्न रखा हो,
दुनिया से छुपा के.
समय इतना बदल गया,
मैं राजा से रंक बन गया.
हर रिस्ता टुटा मेरा प्रेम में,
फिर भी रखती है माँ धुरंधर,
को सीने से लगा के.