मोहब्बत


सितमगर की निगाहों से मत देख,
मोहब्बत को खुदा ने बनाया है,
हम जाबांजों के लिए.
जाने क्यों करते हैं लोग,
हुस्न के आगोस की तमन्ना.
मोहब्बत को खुदा ने बनाया है,
बस इबादत के लिए.

 

परमीत सिंह धुरंधर

Leave a comment