प्यार


प्यार उनसे मत कर जो तुझे दुनिया में अकेला कर दें,
प्यार उनसे कर जो अकेले हों दुनिया में तेरे बिना।

परमीत सिंह धुरंधर

नजर


संभाल ले जो नजर से, सैकड़ों हैं महफ़िल में,
जो नजर को संभाल ले, मैं वो नजर ढूंढता हूँ.
खली हाथ हूँ, तेरी बस्ती में मौला,
मैं तो बस एक नजर ढूंढता हूँ.

परमीत सिंह धुरंधर

समंदर


रातों का समंदर हम कभी तैरें ही नहीं,
और दिन में कभी वो मेरे साथ आयीं ही नहीं।

परमीत सिंह धुरंधर

हुस्न


हुस्न की हर नजाकत, एक राज है,
जब पर्दा गिरता है, टूटता ख़्वाब है.

परमीत सिंह धुरंधर

रिश्ते


जिंदगी दो पलों की, बेवफाई उम्र भर का,
रिश्ते यूँ ही नहीं बनते, लहू हो या दिलों का.

परमीत सिंह धुरंधर

किस्मत


किस्मत अच्छी कौन लाया है,
सबने यहीं पे शतरंज बिछाया है.

परमीत सिंह धुरंधर

मेरे साईं


मैं हिन्दू हूँ, मैं पूजता हूँ साईं को भी,
मेरे राम है अवतारी और मेरे साईं भी.
मैं विष्णु का भक्त हूँ और साईं का भी,
मैं ध्यान लगता हूँ शिव का, दिख जाते हैं साईं.
मैं साईं – मंदिर जाता हूँ, मिल जाते है गणपति.
मेरे मन-मंदिर, रोम-रोम में हैं,
शिव, गणेश, राम, कृष्ण, विष्णु और साईं भी.
मेरे घर, द्वार, खेत, खलिहान, सब जगह,
पूजित हैं लक्ष्मी, दुर्गा, पार्वती, सरस्वती और साईं भी.

परमीत सिंह धुरंधर

वादे


कौन कहता है की मैं, मैं नहीं रहा,
सब कहते है अब तू मेरा नहीं रहा.
प्यार में जितने भी वादे हुए,
सब मेरे पास रह गए.
एक भी ऐसा नहीं था की,
तेरे इरादे नहीं हुए.

परमीत सिंह धुरंधर

दीवाना


पतंग जो टूट जाए धागे से,
लौट के फिर उन हाथों से नहीं उड़ता.
ये सच है,
मैं आज भी दीवाना हूँ तेरे हुस्न का,
पर तेरे लौटने की दुआ मैं अब नहीं करता.

परमीत सिंह धुरंधर

सितमगर


सितम बहुत हुई, ए सितमगर,
अब लड़ेंगे हम.
भय, डर कुछ भी नहीं है,
अब कोई समझौता नहीं करेंगे हम.

परमीत सिंह धुरंधर