हुस्न


शरारत हुई है तो,
गुस्ताखी भी होगी।
हुस्न अगर पास है,
तो इतना न इठला,
निश्चित ही,
क़यामत भी होगी।

परमीत सिंह धुरंधर

Leave a comment