चॉकलेट के रैपर कहाँ छुपाएं


आदत उनकी हम से ही बिगड़ी है
चॉकलेट के रैपर कहाँ छुपाएं?

मम्मी कुछ भी समझती नहीं है अब
सखियों में अपने हम किसके किस्से सुनायें?

पूरा है फोकस अपने कैरियर पे मेरा
मगर अंतर्मन में दिया किसके नाम का जलायें।

डोली न जाने कब उठेगी मेरी?
मन की मीरा को फिर किसका भजन सुनायें?

 

परमीत सिंह धुरंधर

Leave a comment