तो मेरा चाँद निकले


वो जो अपनी जुल्फों में हैं रात को समेटे
गेसुओं को खोल दें तो मेरा चाँद निकले।
वो जो हया में अपने बंध के मंद-मंद मुस्करा रहे हैं
ये पर्दा हटा दें तो मेरा चाँद निकले।
हजारों आड़ावों से भरी है उनकी खिली जवानी
जरा जाम छलका दें तो मेरा चाँद निकले।

RSD

दर्द


मेरा दर्द मेरी राहों का काटा बन रहा
प्यास मेरी मंजिल को धुंधला कर रहा.
आँखे इस कदर चौंधियाने लगी हैं
की ये शहर मुझे मेरे गावं से अलग कर रहा.
शोहरत की चाहत पगडंडियों पे चलके
तो मिलती नहीं।
और इनके सड़कों पे भागते मेरे पाँव
और ये थकान, मुझे मेरे ख्वाबों से दूर कर रहा.

RSD

मोहब्बत


इस जिंदगी में कोई गुनाह कर ही नहीं पाए
इस कदर मोहब्बत किये बैठे थें.
वो आई, मिली, मुस्कराई और चली गयी
हम पहली ही नजर में सब कुछ लुटाये बैठे थे.

RSD

नजर


जो वक्त को थाम ले वो नजर हैं उनकी
जो बच निकले हैं इनसे, कभी देखि हैं हालत उनकी।

RSD

दिल को जलाकर


दिल को जलाकर पिए जा रहे हैं
बचा अब ना कुछ भी, पर जिए जा रहे हैं.
किसको पुकारे, कौन है यहाँ अपना
मुख को हाँ मोड़ें हाँ सभी जा रहे हैं.

RSD


हर रात जला के दिया मैं तो बैठी तेरे साथ
फिर भी तू हरजाई जाने कहाँ लड़ाई आँख.
मैं बदली तेरे लिए और बदलती ही जा रही हूँ
फिर भी ना तू समझे मेरे मन की कोई बात.
हर रात जला के दिया मैं तो बैठी तेरे साथ
फिर भी तू हरजाई ज्जाने कहाँ लड़ाई आँख.

तुम्हारे पाँव को मैंने माना अपना संसार
पर तू भी मर्द वो ही जिसे भये बस बाजार।
मेरी प्रेम-क्षुधा को ठुकराकर
जाने ढूंढ रहा हैं किन गलियों में तू प्यार।
हर रात जला के दिया मैं तो बैठी तेरे साथ
फिर भी तू हरजाई जाने कहाँ लड़ाई आँख.

RSD

पन्ना


तुम अगर मिल जाते मुझे तो मैं तुम्हारा बन जाता
तुम मेरा चाँद मैं तुम्हारा सितारा बन जाता।
तुम सुबह की छिटकती धुप सी, मैं आँगन बन जाता।
तुम दरिया और मैं तुम्हारा समंदर बन जाता।

पर अब जब तुम नहीं मिली
तो मैं रह गया एक मुसाफिर बन कर
भटकता हुआ.
एक सितारा टुटा हुआ.
किताब का वो पन्ना
जिसपर कभी कुछ लिखा ही नहीं गया.
तुम अगर मिल जाती तो मैं पूरा किताब बन जाता।
पर अब जब तुम नहीं मिली
तो मैं रह गया बनके किताब का वो आखिरी पन्ना
जिस पर कुछ लिखा ही नहीं गया.

RSD

इसी कश्मकश में रहा


उलझने सुलझाऊँ या जिंदगी बसाऊं, इसी कश्मकश में रहा.
उनको मनाऊं या खुद से ही रूठ जाऊं, इसी कश्मकश में रहा.
हालत कुछ यूँ बदल गए, की खुद को बदलूँ या हालात बदलूँ, इसी कश्मकश में रहा.

RSD

पतवार


फैसला ना करो कभी खुदा के डर से, दी हैं जिंदगी को तो एतबार रहो
डूबने नहीं देगा वो कश्तियाँ तुम्हारी, मगर तुम भी तो हाथ में पतवार रखो.

RSD

मेरी कोशिश


आसान बन जाती है जिंदगी तेरे मुस्कुराने से
और मेरी कोशिश है की तू मुस्कराये।
पर बहुत काँटे हैं मेरी दामन में
और डर है की एक भी तुम्हे न लग जाए.

RSD