हसीं औरत


कोई भी नहीं संभल पाता, शोहरत और दौलत को
और तुम दावा करते हो सँभालने का एक हसीं औरत को.

RSD

चाय ही पिला दिया करो


मोहब्बत ना सही, रोज हमसे मिल ही लिया करो
अधरों के जाम न सही, हाथों से चाय ही पिला दिया करो.

हम उफ़ तक ना करेंगे, तुम जिसे चाहो अपना बना लो
बस मेरे नाम का एक खत लिख दिया करो.

RSD

Treat me like a morning


Treat me as a sky,
Where you want to reach
To have your life.
Treat me as a sky
Where you want to spread your wings
To fly and not just to survive.

Don’t treat me as a delicate flower
Or weather.
Don’t treat me like a night.
Just because you need a nap.
Treat me like a morning.
With this, your day can begin.

RSD

A bad man


A good man is a good man.
But a bad man is a good man too.
It is just that there is no intersection
But you will get the immense universe
If you make a union.

RSD

काला काजल


काला काजल तेरी आँखों में उतर कर किसी का ख्वाब बन गया
जो भी मिला, मिलकर तुझसे, तेरा गुलाम बन गया.
तेरे पावों को चूमकर इतराते हैं धूल-कण
तेरी गालों पे बरस कर, बादल झूम रहा.
तेरी बलखाती कमर पे सारा जहाँ थम गया.
कौन जी रहा है जिंदगी, एक नाम तो बता
तूने जिससे भी मुख फेरा, वो ख़ाक बन गया.
तू खोले अपनी खिड़की या किवाड़ तो करने को दीदार
तेरे दर पे आके सारा जमाना बैठ गया.

RSD

किसका है जमाना


ये दुनिया के धोखे, ये रिश्ते, जमाना
मेरी सरहदों को ना नापे ज़माना।
क़यामत की रात को होगा फैसला
किसका खुदा है और किसका है जमाना।
गैर भी मिलकर समझाने लगे हैं
कब हुआ है किसी का कभी ये जमाना?

RSD

सीढ़िया


तू कैसे चढ़ लेती हैं सीढ़िया मेरे खुदा के दर की
उसके मासूम बन्दों को मिटा के.
अरे बेबसी देख मेरे खुदा की
ऐसे सितम पे भी बैठा है मौन धारण कर.

RSD

पाक रिश्ता


मेरी जिंदगी को दर्द यूँ डुबाने लगा
ना प्यास ही मिटी ना यार ही गले लगा.
वो सबको सुला रहीं हैं अपनी बाहों में
बस एक हमसे ही पाक रिश्ता उनका रहा.

RSD

तपिश


तपिश बढ़ी धरती की तो बादल छा गए
बरसने ही वाले थे की हवा उन्हें उड़ा गए.
यूँ ही रह गयी प्यास मेरे अधरों पे
नजरें लड़ाते-लड़ाते वो मेहँदी रचा गए.

RSD

शाम


वो अलग लोग थे जो भेजते थे बादलो से पैगाम
ये हम हैं जो हरे पत्ते पे लिख देते हैं तेरा नाम
तू जब जुल्फों को बांधे इनके फूलों से तो ये गुनगुना दें
तेरे कानों में धीरे से कैसे गुजरती है तेरे बिना मेरी शाम.

RSD