प्रभु आवतानी अयोध्या, त तानी आ जाएम कहियो बिहार हो


राउर भोली रे सुरतिया, मोहे मनवा हमार हो
प्रभु आवतानी अयोध्या, त तानी आ जाएम कहियो बिहार हो.

मन तो मोह लेते हो प्रभु मोहिनी इन आँखों से
अब तो रोज देखेंगे जब अयोध्या में विराजोगे।
चरणों से आपके मेरी दूरी अब तो मिटने वाली है
प्रभु दुनिया हमारी आज से हाँ बदलने वाली हैं
की आपके ही चरणों में हर साल दिवाली मनाएंगे।

Leave a comment