तेरे इश्क़ में


मैं बहुत प्यासा, रह गया तेरे इश्क़ में
बन के एक, तमाशा रह गया तेरे इश्क़ में.
दुनिया सुकून से जी रही है घर बसा के
मैं बंजारा रह गया तेरे इश्क़ में.
चाँद लकीरों की बात नहीं है मोहब्बत
सिक्कों का खेल है
जिसने भी उछाला, ले गया तुझे
करता मैं सजदा रह गया तेरे इश्क़ में.
खुदा इतना कठोर है मुझे नहीं पता था
अपनी तरफ उसे समझता रह गया तेरे इश्क़ में.

किस-किस ने ना लुटा एक तेरे लूटने के बाद
मैं बूत सा देखता रह गया तेरे इश्क़ में.

RSD

Leave a comment