जय छठी मैया


मन की कामना, मनोकामना
पूर्ण करो मैया, एहि गुहार है हाँ.
एहि गुहार है हाँ.
ऐसे ही आती रहो,
आशीर्वाद बरसाती रहो,
तुमसे मिलके लगता है जीवन सफल हाँ.
एहि पुकार है हाँ, एहि पुकार है हाँ.
जन-जन के मन का विश्वास हो मैया
जन-जन के आँखों की पुकार हो मैया
दर्शन पा कर मैया तेरी, हुए हैं धनवान हाँ.
तुम छोड़ोगी ना अपने भक्तों को मैया
एहि जन -जन का विश्वाश हैं हाँ.
एहि गुहार हैं हाँ, एहि गुहार हैं हाँ.
आदि काल से मानव के इस यात्रा में
तुम्ही साथ हो मैंया।
सबका कल्याण, सबका उद्धार करती ही रही हो
करती ही रहना मैया।
चरणों में तुम्हारे हर वर्ष शीश मैं नवाता रहूं
एहि गुहार हैं हां, एहि गुहार है मैया।
जय छठी मैया, जय छठी मैया।

Leave a comment