वक्त


वक्त के नसीब में लिखे हैं कुछ किस्से
हम कहीं, तुम कहीं, पर जुड़े हैं दिल के रिश्ते।
यकीं नहीं होता की हम कभी साथ चलें थे
मगर साथ चले थें कभी हम, यही सोच के जी रहे.

वो सेंट्रल बिल्डिंग, वो हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट,
कहाँ -कहाँ ना अपनी हुई थीं बातें,
वक्त की धारा में हमारी वो राहें कहीं खो गए।
मगर हवाओं में आज भी बसी हैं तुम्हारी यादें।

तुम्हारी हंसी की गूंज, आज भी दिल में हैं समाई,
मुस्कान ओठों पे बस तुम्हारे नाम से हैं आई।
भले ही दूरियां दूर रख रही हैं हमें तुमसे,
मगर तुम्ही धड़काते हो अब भी दिल की ये धड़कनें।

वक्त के नसीब में लिखे हैं कुछ किस्से,
हम कहीं, तुम कहीं, पर जुड़े हैं दिल के रिश्ते।
भले ही हम बुड्ढे, और साथ चलने की राहें पुरानी हो गईं,
मगर उन राहों की मिट्टी की खुसबू आज भी हैं हमारे दिल में।

RSD

Leave a comment