बिहार मेरा, अनमोल बड़ा


बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
की वहां की हवा में तू है मेरी माँ.
तेरी गोद में मैं खेला
वही रंग मेरा तुझपे गया.
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
की वहां की हवा में तू है मेरी माँ।

वहीं पिता की ऊँगली पकड़ कर मैं चला
वहां दौड़ा और फिर बड़ा हुआ.
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
की वहां की हवा में तू है मेरी माँ।

वहीं तूने झुलाया झूलों पे
वहीं लोरी तुम्हारी सुनकर मैं सोया।
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
की वहां की हवा में तू है मेरी माँ।

वहीं नाम मिला, वहीं प्यार मिला
वहीं सरसों का तेल देह पे चढ़ा.
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
की वहां की हवा में तू है मेरी माँ.

वहीं आम के बाग़,
वहीं मछली के तालाब।
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
की वहां की हवा में तू है मेरी माँ.

कितना भी मैं कमा लूँ ताज
कितना भी मैं बना लूँ ताज
फिर भी वो सुकून नहीं
की मिट्टी में वह जो फूल खिला।
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
की वहां की हवा में तू है मेरी माँ.

रिश्ता ना फिर ऐसा मिला
दिल ना कहीं फिर ये जुड़ा।
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
बिहार मेरा, अनमोल बड़ा
की वहां की हवा में तू है मेरी माँ

RSD

Leave a comment