शायर वही जो फ़िराक है


शायर वही जो फ़िराक है,
बाक़ी सब तो इश्क़ में बर्बाद हैं,
हमने चाहा जिसे वो आबाद है,
गोद में खिला रही नन्हीं जान हैं।

शहर वही जहाँ उसके पाँव हैं,
बाक़ी सब तो धूल, राख, ख़ाक हैं।
दिल वही जो उसके लिए धड़के,
बाक़ी सब तो बस बेजान हैं।

जिस पल में उसका जिक्र हो,
वही लम्हा मेरा इनाम है.
मेरी हर दुआ में उसका नाम है,
हर ख़ुशी लगती, उसका पैगाम है.

जिसे चाहा वो पराया निकला,
हम उस हसरत की ही मिसाल हैं.
मौत भी शरमा जाए देखकर,
हम ऐसे ख़ामोश सवाल हैं।

RSD

Leave a comment