हर रात जला के दिया मैं तो बैठी तेरे साथ
फिर भी तू हरजाई जाने कहाँ लड़ाई आँख.
मैं बदली तेरे लिए और बदलती ही जा रही हूँ
फिर भी ना तू समझे मेरे मन की कोई बात.
हर रात जला के दिया मैं तो बैठी तेरे साथ
फिर भी तू हरजाई ज्जाने कहाँ लड़ाई आँख.

तुम्हारे पाँव को मैंने माना अपना संसार
पर तू भी मर्द वो ही जिसे भये बस बाजार।
मेरी प्रेम-क्षुधा को ठुकराकर
जाने ढूंढ रहा हैं किन गलियों में तू प्यार।
हर रात जला के दिया मैं तो बैठी तेरे साथ
फिर भी तू हरजाई जाने कहाँ लड़ाई आँख.

RSD

पन्ना


तुम अगर मिल जाते मुझे तो मैं तुम्हारा बन जाता
तुम मेरा चाँद मैं तुम्हारा सितारा बन जाता।
तुम सुबह की छिटकती धुप सी, मैं आँगन बन जाता।
तुम दरिया और मैं तुम्हारा समंदर बन जाता।

पर अब जब तुम नहीं मिली
तो मैं रह गया एक मुसाफिर बन कर
भटकता हुआ.
एक सितारा टुटा हुआ.
किताब का वो पन्ना
जिसपर कभी कुछ लिखा ही नहीं गया.
तुम अगर मिल जाती तो मैं पूरा किताब बन जाता।
पर अब जब तुम नहीं मिली
तो मैं रह गया बनके किताब का वो आखिरी पन्ना
जिस पर कुछ लिखा ही नहीं गया.

RSD

इसी कश्मकश में रहा


उलझने सुलझाऊँ या जिंदगी बसाऊं, इसी कश्मकश में रहा.
उनको मनाऊं या खुद से ही रूठ जाऊं, इसी कश्मकश में रहा.
हालत कुछ यूँ बदल गए, की खुद को बदलूँ या हालात बदलूँ, इसी कश्मकश में रहा.

RSD

मेरी कोशिश


आसान बन जाती है जिंदगी तेरे मुस्कुराने से
और मेरी कोशिश है की तू मुस्कराये।
पर बहुत काँटे हैं मेरी दामन में
और डर है की एक भी तुम्हे न लग जाए.

RSD

टुटा और टूट कर बिखर गया


इशारों-इशारों में उसने बता दिया
कुछ भी नहीं मिला उससे घर बसाकर।
मैं टुटा और टूट कर बिखर गया
वो भी तन्हा रही सेज को सजाकर।

RSD

जवानी


तेरी जवानी का जब भी चर्चा चला
मयखानों में मेरा नाम चला.
तेरी हसरतों को पाले हुए सब जावाँ
उन्हें मेरे हस्र का पता चला.

RSD

जी-हजूरी


अभी रात का सफर है, दिन की क्या आरजू करें
खंडहरों में रहने वाले किसी से क्या गुफ्तुगू करें?
ख्वाब भी नहीं आते, इस कदर मुफलिसी है
जिंदगी को अब और कैसे बेआबरू करें।
मिला ना ऐसे कोई की करें दिल के हालत बयान
सभी की हसरतें थी की हम बस जी-हजूरी करें।

RSD

मुस्करा रहा हूँ मैं


अपनी बर्बादियों पे मुस्करा रहा हूँ मैं
और जमाना कहता है, कुछ छुपा रहा हूँ मैं.

RSD

जिंदगी


ए ग़ालिब बता कैसे काटे हम ये जिंदगी?
अधरों पे प्यास, मयखाना पास और जेब तंग हैं.

RSD

तलाश में


कश्तियाँ लहरों पे, किनारों की तलाश में
तेरी जवानी, मेरा शहर पूरा का पूरा आग में.

RSD