छल जाना प्रेम में


छल जाना प्रेम में हाँ, प्रभुता का प्रमाण है
येही तो वो पल है प्यारे, जब भक्त, भगवान् पे बलवान है.
जिस नारायण को छलिया कह असुर व्याकुल रहते थे
वो नारायण भक्तों पे अपने नंगे पावँ दौड़ते थे.
पी लेना विष झूठ का प्रेम में, प्रभुता का प्रमाण है
यही तो वो पल है प्यारे, जब महाकाल बन जाते भोलेनाथ हैं.

RSD

बसे हैं बाबा दिल में


भोलेनाथ की जमीन से, शिव के आशीष से
चल पड़े हैं हम तो अपनी नजर लक्ष्य पे साधे।
ना भय कोई मन में, ना बंधन कोई चिंतन में
बसे हैं बाबा दिल में, तो पावों को बेड़ी क्या बांधे?

RSD

मेरे राम जी


मेरे राम जी मुस्करा के कह रहे हैं किमेरे साथ हैं
मेरी मंजिलें, मेरी राहें तो अब हो गयी आसान हैं.
मेरे राम जी मुस्करा के कह रहे हैं की साथ हैं
धुप में मेरी छावं हैं, मेरे सर पे रखें अपनी हाथ हैं.
मैं राम कहूं तुम राधा कहो
मैं माँ सीता कहूं, तुम श्याम कहो
अरे हैं वो एक बस रूप हजार हैं
मिलना तो सबको बस उनका प्यार हैं.

RSD

राम राह हैं


राम पड़ाव हैं, राम ही ठहराव हैं
भटकते मानव के मन का.
राम श्रृंगार हैं, राम ही उपहार हैं
निराश मानव के मन का.
राम पालनहार हैं, राम ही तारणहार हैं,
हारे हुए मानव के मन का.
राम राह हैं राम ही उपाय हैं
भक्ति में डूबे मानव के मन का.

RSD

ॐ शंकरा- ॐ शंकरा


ॐ शंकरा- ॐ शंकरा
जो गए रही है उसपे ही दिल आया.
ॐ शंकरा-ॐ शंकरा, ॐ शंकरा
भोलेनाथ इससे ज्यादा मुझे कुछ ना भाया।
सावन में मुझे और भी मीठे लगे
जब चढ़े तुमपे बेल-पत्र, भांग-धतूरा
ॐ शंकरा -ॐ शंकरा, ॐ शंकरा.

सावन


नयनों से बड़ी कातिल, रखती है चंचल आदयें वो
भाती हैं मुझे जब जयकारा लगाए वो.
यूँ तो शर्मा जाती है प्रेम में
पर सावन में लगते है हाला-लगाए वो.
मन से भोली, नजरों की शातिर
बैठी हैं दुनिया को नचाये वो.
भाती है मुझे जब ॐ शंकर गाये वो.
हर-हर महादेव।

जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम


दशरथ के पुत्र थे कौशल्या के लाल
अयोध्या में जन्मे थे स्वयं ब्रह्म के अवतार।
जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम।
चार-चार भाइयों का लेकर साथ
अयोध्या में जन्मे थे स्वयं ब्रह्म के अवतार।
जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम।
भक्त जिनके महावीर-महाबली हनुमान
अयोध्या में जन्मे थे स्वयं ब्रह्म के अवतार।
जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम।

RSD

मेरे राम, श्रीराम, जय राम, जय-जय राम


धुन में तुम्हारे रम जाऊं जैसे रमे हनुमान
जुग- पे-जुग हाँ बीत जाए, ऐसे लगाऊं ध्यान।
मेरे राम, श्रीराम, जय राम, जय-जय राम
मेरे राम, श्रीराम, जय राम, जय-जय राम.
आँखों की एक मदिरा, ध्याऊँ तुम्हे सुबहों-शाम
साँसों में एक ज्वाला निरंतर, जपता रहूं ये ही नाम
मेरे राम, श्रीराम, जय राम, जय-जय राम
मेरे राम, श्रीराम, जय राम, जय-जय राम.
अरे जग तो है एक माया, इस माया के तुम काट
शरण तुम्हारे जो भी है उसको है ब्रह्म-ज्ञान।
मेरे राम, श्रीराम, जय राम, जय-जय राम
मेरे राम, श्रीराम, जय राम, जय-जय राम.
पशु -पंक्षी, राजा-रंक, सब हैं एक सामान
मिटटी में मिल जाते हैं, फिर कैसा अभिमान?
मेरे राम, श्रीराम, जय राम, जय-जय राम
मेरे राम, श्रीराम, जय राम, जय-जय राम.
जग ढूंढें जिस सत्य को, उसकी राह है आसान
सच्चे दिल से जो बोल दे एक बार तेरा नाम.
मेरे राम, श्रीराम, जय राम, जय-जय राम
मेरे राम, श्रीराम, जय राम, जय-जय राम.

RSD

जय-जय सिया-राम की


बजरंगी के चरणों में शीश नवाये बैठा हूँ
एक बार दरस दे दो श्रीराम, ये गुहार लगाए बैठा हूँ.
दिन-रात यूँ ही कट रहे, साँस भी अब घुट रहे.
छांट दो अँधेरा जीवन से, मेरे राम, ये आस लगाए बैठा हूँ.
एक बार दरस दे दो श्रीराम, ये गुहार लगाए बैठा हूँ.
उस राह का पता नहीं जो जाती हों तेरे धाम
शबरी सा धैर्य नहीं जो उम्र भर देखूं राह
मैं लालच में, मेरे राम, राम-नाम की जाप लगाए बैठा हूँ.
एक बार दरस दे दो श्रीराम, ये गुहार लगाए बैठा हूँ.

अरे कृपा करो हनुमान जी, भक्ति जगा दो श्रीराम की
मैं भी गाऊं संग तुम्हारे, जय-जय सिया-राम की.
ना मैं बल से बलवान हूँ, ना मैं धन से धनवान हूँ
तभी पुकारता हूँ आपको, मेरी राह बना दो हनुमान जी.
मैं भी गाऊं संग तुम्हारे, जय-जय सिया-राम की.
शबरी सा धैर्य जगा दो, भक्ति दे दो स्वयं आप सी
मैं भी गाऊं संग तुम्हारे, जय-जय सिया-राम की.
अंगद सी हो आस्था, और ज्ञान दे दो आप सी
मैं भी गाऊं संग तुम्हारे, जय-जय सिया-राम की.
अरे कृपा करो हनुमान जी, भक्ति जगा दो श्रीराम की
मैं भी गाऊं संग तुम्हारे, जय-जय सिया-राम की.

RSD

श्री कृष्णा


अगर भगवान कहीं है तो वो सिर्फ श्री कृष्णा हैं
और अगर श्री कृष्णा कहीं हैं तो सिर्फ वो ही भगवान् हैं.
खडग-कृपाण, तीर-धनुष से सुसज्जित रण में जिसने ज्ञान दिया
उस दिव्या ज्ञान के आगे, अहिंसा का क्या स्थान है?

RSD