तुम शहर की धुप में लगती बड़ी प्यारी हो
तुम प्रिये अब भी हमारी चिंतन की कटारी हो.
लट तुम्हारी बूंदों में, बूंदें तुम्हारी लट पे
प्यास हमारी बिना मिटाये, दुप्पटे को भिंगो रही हो.
RSD
Every thing is related to love and beauty
तुम शहर की धुप में लगती बड़ी प्यारी हो
तुम प्रिये अब भी हमारी चिंतन की कटारी हो.
लट तुम्हारी बूंदों में, बूंदें तुम्हारी लट पे
प्यास हमारी बिना मिटाये, दुप्पटे को भिंगो रही हो.
RSD
मेरी नज़र तुमपे ही है सनम
तुम हो कि, तुम्हें ही ना कोई खबर
तुम पढ़ती हो दुनिया भर की किताबें
बस मेरी ही किताबों पे नहीं तुम्हारी नज़र।
RSD
बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते
ना वो नजर ही रही, ना वो चिलमन रहा
कब तक बैठते हम फिर मेहँदी रचा के?
बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते।
तेरा शौक है की छूटता नहीं
तू है की कुछ समझता नहीं
हम जल गए खुद ही बिजली गिरा के।
बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते।
खुदा ये मोहब्बत ना दे अब किसी को
बहुत दर्द है इसमें हर एक मिलन पे
कितना लुटे हैं हम उनकी एक अदा पे।
बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते।
RSD
गजब की धुप में निखरा तेरा रूप
या निखरे तेरे रूप पे गिरती गजब की धुप
तेरी मुस्कान एक कातिल सी
या कातिल है तेरा मुस्कुराना खूब.
RSD
इतना सा दिल था, जा तोड़ दिया
तुझे भुला कर, फिर से इश्क़ किया।
कभी चाहा था तुझे, दुनिया भुला कर
तुझे भुला कर, अब फिर से इश्क़ किया।
RSD
नजर ही नहीं आई, कब वो बेवफा हो गई
मोहब्बत भी तब हुई, जा वो पराई हो गई
ए मिट्टी तू कहीं, मैं कहीं, तेरी खुसबू,
मेरी शहनाई तो नहीं, मेरी तन्हाई हो गयी.
On Bihar Diwas, March 22, 2025.
RSD
तू आज तड़पाने में मसरूफ़ है,
कल तेरी तड़प मेरी कहानी होगी।
RSD
She likes to rise,
But I like to fall—
Fall into the depths of her lap,
For her bosom, soft as night, cradles me whole.
She rises with strength, defiant and proud,
While I surrender, weightless, to her embrace,
Drawn to the quiet, the calm, the tender unknown.
Where she soars to conquer the skies,
I drift below, into her tides—
Not in defeat, but in reverence,
For the ocean of her being calls me home.
She rises with fire; I fall with grace,
Together, we dance in our perfect space.
For in falling, I do not lose—
I find the diamonds at the meeting of her thighs,
The treasures of love, of touch, of truth.
She rises, and I fall,
Two forces in motion,
Bound to the rhythm of one endless ocean.
RSD
पहला प्यार कैसा होता है
बिहार जैसा।
उजाड़ हो गया जहाँ मेरा पर वही मेरा नशा है
कोई और उजाड़े उसे तो फिर दर्द होता है.
जाने कैसे बाँट लेते हैं लोग माकन और देश को
मैं पूर्वांचल का हूँ, पर वो मिथिलांचल मांगते हैं
तो दर्द होता है.
यूँ ही नहीं कहते हमें, बाबूसाहेब छपरा के
हमारे सीने में बिहार बसता हैं.
तेरी चुनर को मैं सजा न सका
ये तेरी विवशता, तेरी गरीबी नहीं है
ये मेरी नाकामी, मेरी वेवफाई हैं.
फटी, मैली -कुचैली कपड़ों में तू
आज भी मीठी सी शहनाई है.
हस ले ये दुनिया चाहे जितना भी
की ढल गयी तेरी जवानी, और
अब झुर्रिया हैं चेहरे पे
पर मैंने जी और देखि तेरी अंगराई है.
तेरी लचकती कमर पे बिहार मेरा
उलझती नज़र पे छपरा बसा
वादियाँ राजगीर की, वो वक्ष तेरे
विचरता है मन, हर प्रातः जहां।
तेरी जुल्फें सघन, उफनती नदी
अधर तेरे, कोई सोइ नागिन
पटना की प्यारी कचौड़ी गली
तेरी वो नाभि गहरी
भटकता है दिल, हर शाम जहां।
तेरी चाल, सोनपुर का वो मेला
जिससे जलता था लाखों का चूल्हा
वो कटाव, वो कसाव तेरा, गंगा का किनारा
लगती थी नाव मेरी, हर रात जहां।
ना मिली नौकरी, तू छोड़ गयी
जैसे पैसे के लिए छूटा गावं मेरा।
तेरी बाहें मेरा खलिहान
अब कोई और सो रहा है जहां।
तेरी यादें, तेरा चेहरा, बनारस
दिल का चैन, लुटा है जहां।
RSD
इहे कमरिया पे खेत कतना बिकाइल बा
देख ला हाल बाबूसाहेब के, छपरा लुटाईल बा.
जिनगी जवन रहे हरियर, उँहा अब पतझड़ आइल बा.
इहे कमरिया पे खेत कतना बिकाइल बा.
RSD