मुझसे मेरी तन्खा ना पूछ


मैं तन्हा हूँ तन्हा तुम्हारे लिए
मुझसे मेरी तन्खा ना पूछ।
मेरे नसों में है साँगा का ख़ून
मेरे दर्द की दवा ना ढूंढ।

मैं सुलगता रहा तेरी चाहत में
अब बुझने की वज़ह मत पूछ।
तेरी यादें हैं धुएँ की मानिंद,
इनमें मेरा वजूद मत ढूंढ।

हर मोड़ पे तेरी ही चर्चा रही,
कहाँ छूटे थे—अब मत पूछ।
मैं छुपा बैठा हूँ अपने आप में,
इस दिल की धड़कन मत सूंघ।

अगर जान सको तो जान लो मुझे,
हर बात की सफ़ाई मत पुछ।
मैं बिखरा हूँ उस नाम के साथ,
जिसे अब तू भी नहीं ढूंढ।

RSD

ये वीरों की है अधूरी गूँज


मैं तन्हा हूँ तन्हा तुम्हारे लिए
मुझसे मेरी तन्खा ना पूछ।
मेरे नसों में है साँगा का ख़ून,
मेरे दर्द की दवा ना ढूंढ।

मैं लड़ा अपने जज़्बातों से
जैसे सांगा ने घायल जूनून।
हर ज़ख्म में एक हल्दीघाटी है,
हर साँस में राजपूताना का जुनून।

मेरी आँखों में धूल नहीं, धुंध है,
इस इतिहास को मुझसे मत पूछ।
मैं टूटा हूँ जैसे चित्तौड़ की दीवारें,
मुझमे किले की मूरत मत ढूंढ।

वो जो पूछे हैं दिल की बातें,
उन्हें रणभूमि की राख सूंघ।
ये प्रेम नहीं कोई कविता मात्र,
ये वीरों की है अधूरी गूँज।

मैं चुप हूँ तो समझ लेना ये,
मौन भी एक शौर्य की पुँछ।
जो गिरा नहीं हारा नहीं कभी,
उसका बेटा हूँ — मत पूछ।

RSD

राणा सांगा


किस्मत से बड़ी है मेहनत,
मेहनत से बड़ा है जज्बा।
हम हारकर भी न बैठेंगे,
ये कह रहा हैं सांगा।
हम लड़ते रहेंगे,
हम बढ़ते रहेंगे।
किस्मत बदले या न बदले,
रुख नहीं बदलेगा ये सांगा।
बंधना मुझे स्वीकार नहीं,
और झुकना मेरा स्वाभिमान नहीं।
जब तक न मिलेगी मंजिल,
यूँ ही भटकता रहेगा सांगा।
मेरा हौसला मेरे साथ है,
कोई साथ आये या नहीं।
मोहब्बत मुझे है यूँ हिन्द से,
की अकेला भिड़ता रहेगा दुश्मनों से सांगा।

परमीत सिंह धुरंधर