पकाया है तुमने तो,
घास की ये रोटी नही.
अपने हाथो से खिला दो,
फिर ऐसा जीवन नहीं.
कष्ट क्या है धुरंधर राणा को,
जब तक तुम्हारे नयनो में हूँ.
बाहों में सुलो लो अपने,
फिर ऐसी कोई महल नहीं.
Category: Maharana Pratap
राणा
राणा ने संग्राम किया,
न कभी आराम किया।
एक चेतक के साथ पे,
मेवाड़ को आजाद किया.
हल्दीघाटी की वो ऐसी लड़ाई,
हाथी पे बैठे,
अकबर तक भाला थी पहुंचाई।
राणा ने संग्राम किया,
न कभी आराम किया।
राजपुताना के शान पे,
धुरंधर जीवन को,
कुर्बान किया।
महाराणा प्रताप और हल्दीघाटी.
आज की रात,
जरा सज के मिल,
ना जाने,
कल हल्दीघाटी में,
क्या होगा.
दिल में तुम्ही,
रहोगी प्रिये,
मगर, न जाने,
कल, महाराणा का,
तन कहाँ होगा.
बिखरा दे अपनी जुल्फों को,
मेरे इस जख्मों से सने तन पे,
न जाने, खडग का वार
अब कहाँ होगा.
आ जरा, पास
तेरे सीने पे, सर
रख के सो लूँ,
जाने फिर कहाँ,
अब विश्राम होगा.
यूँ न कुम्हला मेरी क्षत्राणी ,
इस जिन्दगी की चाहत में,
जब तक महाराणा के हाथों में ,
खडग है, जोधा के हलक,
में भी अटका उसका प्राण होगा.
मैं उठा हूँ,
अपने मेवाड़ के लिए,
जो आबरू है मेरी,
वो बढ़ा है ,
अपने विस्तार के लिए,
जो आरजू है उसकी,
इन मधुर ओठों से पिला कर,
विदा कर मुझे,की
जाने इस बार , कैसा
भीषण स्नाग्राम होगा, परमित…….Crassa