वो वक्त नहीं


तुम मेरे लिए क्या हो तुम्हे मालुम नहीं
और मैं तुम्हे बता दूँ, रहा अब वो वक्त नहीं।

RSD

घनी रात


उनके मिलने के पहले घनी रात थी
उनके जाने के बाद एक चिराग है.

इल्जाम


तेरी महफ़िल में तेरा इंतज़ार कर रहें हैं
कैसी जुदाई है खुद को ही इल्जाम दे रहें हैं.

RSD

मिलन


भीड़ में भी तन्हाई का सफर होता हैं
बिना मिले जिस्म के भी मिलन होता है.

RSD

मोहब्बत


किसी न किसी की मोहब्बत में सभी बेताब हैं
जिंदगी किसी की ऐसी नहीं जो इस दर्द से अनजान है.

RSD

जुदाई


कौन है तेरी महफ़िल में जो तुझसे जुदाई चाहता है
हर शख्श तेरे आगोश में ही रुख्शते-जिंदगी चाहता है.

RSD

सुकून


ये तो आगाज है और बेदम कर रहे हैं
वो थोड़ा बाहों में लेले तो सुकून से दम निकले।

RSD

नजर


जो वक्त को थाम ले वो नजर हैं उनकी
जो बच निकले हैं इनसे, कभी देखि हैं हालत उनकी।

RSD

दिल को जलाकर


दिल को जलाकर पिए जा रहे हैं
बचा अब ना कुछ भी, पर जिए जा रहे हैं.
किसको पुकारे, कौन है यहाँ अपना
मुख को हाँ मोड़ें हाँ सभी जा रहे हैं.

RSD

पतवार


फैसला ना करो कभी खुदा के डर से, दी हैं जिंदगी को तो एतबार रहो
डूबने नहीं देगा वो कश्तियाँ तुम्हारी, मगर तुम भी तो हाथ में पतवार रखो.

RSD