दर्दे-दिल


दर्दे-जिगर का इम्तहान है बस यही
दर्दे-दिल को कभी मिटाया नहीं जाता।

RSD

मोहब्बत


मेरी जान मोहब्बत में
कई रात रोया हूँ.
टुटा हूँ हर रोज खुद में
पर भूल ना पाया हूँ.

RSD

दिल


ना जुल्म कर इतना
की ये दिल है, जिस्म नहीं।
बस एक मुलाकात मांगी है
तेरा जहाँ नहीं।

RSD

Life


To have a bright day in the life

one has to pass through the darkness.

RSD

प्रिये


तड़प रहा है कोई तुम्हारे प्यार में प्रिये
और तुम हो की मग्न हो किसी और के संसार में प्रिये।

RSD

मोहब्बत


मेरे आगे मोहब्बत में खुदा भी छोटा पड़ गया है,
की उसने तो सिर्फ बनायीं जवानी उनकी, मैंने तो हर वार झेला है.

RSD

घूँघट 


वो इंतज़ार करते हैं मौसम के बदलने का
हम इंतज़ार करते हैं उनके घूँघट के उठने का.

Rifle Singh Dhurandhar

प्रेम की डोर


दरिया मुझे बेचैन कर के, चली सागर की ओर.
छोटी सी जिंदगी में, कितनी कच्ची है प्रेम की डोर?

Rifle Singh Dhurandhar

इश्क


तेरा शौक ही तेरा इश्क है
नादाँ हैं वो, जिन्हे हुश्न से इश्क है.

Rifle Singh Dhurandhar

निशाना दिल का


हे गोरी तेरी पतली कमर पे अब भी
रखता हूँ निशाना दिल का.
मैं टूटा हूँ फिर भी
ख्वाब टूटा नहीं है दिल का.

Rifle Singh Dhurandhar