Lebanon की एक लड़की,
Lobster खाती हुई,
हौले-हौले मेरे दिल में,
उतरती गयी.
आँखों में आँखे डाल के,
Red wine गटकती हुई,
हौले-हौले मेरे दिल में,
उतरती गयी.
ओठों पे लिए खनकती हंसी,
घुंघराले बालो को लहराती हुई,
हौले-हौले मेरे दिल में,
उतरती गयी.
जब हमने नजरे डाली,
कही और, तो परमीत
खुद में ही, खुद से ही,
जलती हुई.
Lebanon की एक लड़की,
Lobster खाती हुई,
हौले-हौले मेरे दिल में,
उतरती गयी.