लेह -लद्दाख -गलवान


कंकड़ -पत्थर पे हमारा शौर्य लिखा है
यहाँ कण-कण में, कण-कण के लिए
कुरुक्षेत्र रचा -बसा है.
यह सिर्फ मिट्टी नहीं, हमारी भक्ति है
जिसके प्रेम में हमने, बांसुरी और सुदर्शन
दोनों एक साथ शिरोधार्य कर रखा है.

Dedicated to the speech of our PM.

परमीत सिंह धुरंधर 

मोदी विजय गाथा – 2019


डिंपल यादव – अखिलेश यादव


सखी, कैसे सुनाई आपन दुखड़ा
बारन अनाड़ी हमार सैंया।
सब कोई हो गइल भवसागर पार
मोदी – मोदी जाप के.
बस डूब गइलन हमार सैंया
फंस के महागठबंधन के माया-जाल में.

परमीत सिंह धुरंधर

हिन्द पे नरेंद्र फिर तुम्हारा राज हो


वसुंधरा पे वीर वही,
जो नित्य – नया प्रमाण दे.
हिन्द की इस धरती पे,
नरेंद्र फिर तुम्हारा राज हो.

एक नए युग का उदय हुआ,
जब नरसिंह तख़्त पे विराज हुए.
जागी फिर सोइ भारत की आत्मा
जब नरेंद्र तुम दहाड़ उठे.

हिन्द की इस धरती पे
फिर से वही दहाड़ हो.
हिन्द की इस धरती पे,
नरेंद्र फिर तुम्हारा राज हो.

परमीत सिंह धुरंधर