जीवन है तो लड़ जायेंगे


कुछ कर जायेंगें,
कुछ कर जायेंगे,
जीवन है तो लड़ जायेंगे।
न जीत कि लालसा,
न हार कि परवाह,
जब ठोक दिया है ताल,
तो आखाड़े में भी उतर जायेंगे।
रौशनी किसने मांगी है खुदा यहाँ,
जब मोहब्बत कि है तुझसे हसीं,
तो अब अँधेरी रातों को,
तेरी बाहों में गुजार लेंगे, परमीत।
कुछ कर जायेंगें,
कुछ कर जायेंगे,
जीवन है तो लड़ जायेंगे।

Leave a comment