सांवरे


मैं रात भर सोती नहीं,
जब तुम आ जाते हो सांवरे।
जब सीमा पे रहते हो, तुम
तो आँखों में यूँ ही नींद नहीं।
अब क्या देखूं मैं आईना,
जब तुम बैठे हो पास सांवरे।
जब सीमा पे रहते हो, तुम
तो मैं कभी सजती ही नहीं, परमीत।

Leave a comment