हिंदुस्तान- पाकिस्तान


तलाश,
आज खत्म हुई,
ए दिल,
जब देखा,
उनका चेहरा।
मगर एहसास,
हुआ,
मज़बूरी का,
सिसकते जज्बातों का,
की कह भी,
नहीं सकते उनको,
हम अपना।
सुकून-दर्द का,
एक रिश्ता है,
जो साथ-साथ,
बहता रहता है,
एक हाथ के,
फासले पे भी,
हिंदुस्तान- पाकिस्तान में,
मीलों का,
फासला हैं, परमीत।

Leave a comment