बटवारा


मोहब्बत में बटवारा कुछ ऐसे हुआ,
तन्हाई मेरे हिस्से,
और शहनाई उनकी झोली में गिरा।
मैनें मुस्करा कर ग़मों में भी,
काँटों को चूमा.
उन्होंने फूलों के सेज को भीं,
बस आंसूँओं से धोया।

 

परमीत सिंह धुरंधर

Leave a comment