मेरे ओठों पे तब भी प्यास थी,
जब मैं 16 का था.
मेरे ओठों पे अब भी प्यास हैं,
जब मैं 36 का हूँ.
और मेरे ओठों पे तब भी प्यास होगी,
जब मैं 66 का होऊंगा।
और तब भी प्यास होगी तुम्हारी,
जब तुम 96 की होगी।
परमीत सिंह धुरंधर
I wanted to kiss you when you I was 16. I want to kiss you still at 36. I would like to kiss you when I will be 66. Even if you will 96, I will kiss you whole night.