यूँ आँचल में इमली नहीं छुपाया जाता


हर किसी से रिश्ता नहीं बनाया जाता,
हर शहर को यूँ ही नहीं छोड़ा जाता।
नाली और नहर में अंतर है दोस्तों,
जवानी नहीं आने तक नहर पे नहीं जाया जाता।
बचपन मैंने भी गुजारें हैं,
आम और आवंले के खट्टेपन पे.
जब तक कुछ, कहीं ठहर न जाए,
यूँ आँचल में इमली नहीं छुपाया जाता।
मुझसे शिकायत मत करों मेरे बड़बोलेपन की,
अब सच यूँ सीने में दफनाया नहीं जाता।
हुस्न की महत्वाकांक्षाएं बढ़ रही हैं,
पर्दा, शर्म, चरित्र और पुरुष को मिटाने की,
मेरी कलम से भी अब ये बोझ नहीं उठाया जाता।
मैं यूँ ही बैठा रहूँगा तेरे इंतज़ार में उम्र भर,
मुझे डूबने का गम नहीं,
पर किनारों पर अब नहीं रहा जाता।

 

परमीत सिंह धुरंधर

 

There are some work which one should not do until time comes. However, people like to do that just for the shake of experience but refuse to take the responsibility. They hide and dont like if people point towards it.

One thought on “यूँ आँचल में इमली नहीं छुपाया जाता

Leave a comment