P. V. Narasimha Rao and Narendra Modi: Both destroyed opposition


P. V. Narasimha Rao ने विपक्ष को उठा – उठा के पटका। Therefore, whole opposition were against him.
मोदी जी विपक्ष को उठा – उठा के पटक रहें हैं. Therefore, the whole opposition is against him.
चंद्रशेखर ने पक्ष -विपक्ष को भावहीन कर दिया। Therefore, his party and partymen (1977 Janta Party, 1989 Janda Dal, and 1996 Janta Dal) choose Morar Jee, V. P. Singh, and Deve Gowda as PM. Jay Prakash Narayan choose Morar jee as PM and then told Chandrashekhar that he wanted Chandrashekhar from the first day.
सुब्रमनियन स्वामी ने हर राजनीतिज्ञ को धो – धो के पटका है या हर राजनीतिज्ञ को स्वामी जी से ये खतरा रहता है. Therefore, Janta Party ignored him in 1977, Janda Dal ignored him in 1989, Chandrashekhar preferred him as his Minister of Commerce, Atal jee refused Jayalalithaa’s request for him as a Minister of Finance and Modi jee kept him out of his cabinent.

Parmit Singh Dhurandhar

आनंद


जो पतित है, वही पावन भी है.
जो मलिन है वही पारस भी है.

जलता है दिया जमाने के लिए
पर उसके लिए बस अन्धकार ही है.

क्या माँगूँ खुदा तेरे दर पे यहाँ?
जब आंसुओं में मेरे तेरा साया भी है.

तू जी कर गया, बनके मानव यहाँ
पता है तुझे, इस पीड़ा में ही प्यार भी है.

तू ठगता रहे, तू छलता रहे, शिकवा नहीं तुझसे
इस छलावे में ही मिलता आनंद भी है.

एक ही खुदा सबका, एक ही पीड़ा सबकी
इसी पीड़ा ने तुझसे सबको बांधा भी है

परमीत सिंह धुरंधर

जन – जन के ह्रदय में हैं श्रीराम


जब श्रीराम को आना होगा
श्रीराम आयेंगे।
अत्याचारी से कह दो
संग हनुमान जी भी आयेंगे।
जब मंदिर बनना होगा
मंदिर बन जाएगा।
जन – जन के ह्रदय में हैं श्रीराम
ह्रदय से कैसे मिटाओगे?

इस माटी का रंग उनसे
इस माटी की खुशबु हैं श्रीराम।
मीठी हो जाती है धुप भी
अगर लिख दें
हम आँगन में श्रीराम।
घर – घर में बसे हैं
हनुमान-ध्वज में श्रीराम
घर – घर से कैसे मिटाओगे?

परमीत सिंह धुरंधर

क्यों Fair & Lovley ढूंढती हैं?


नदिया हमसे
ये सवाल पूछती है.
किसके पाँव पखारूँ?
वो नाम पूछती है.

पत्थर बन गया
एक सुन्दर सी नारी
फिर क्यों भारत की लड़कियाँ
Fair & Lovley ढूंढती हैं?

यहाँ पत्थर पे भी
तुलसी चढ़ती है.
फिर क्यों भारत की लड़कियाँ
Fair & Lovley ढूंढती हैं?

परमीत सिंह धुरंधर

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय क्या है?


हमसे बोलो
तुम्हे क्या चाहिए?
तुम पुत्र मेरे हो
तुम्हे ला के हम देंगें।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय क्या है?
पुत्र तुम्हारे लिए
काल से भी हम टकरायेंगे।

पाकर तुम्हे प्रफुलित मन है
विराट होने का यही क्षण है
नस – नस में तुम्हारे
लहू है मेरा
नस – नस को तुम्हारे तृप्त करेंगे।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय क्या है?
पुत्र तुम्हारे लिए
काल से भी हम टकरायेंगे।

अधूरा है आनंद का हर एक पल
जो मुस्कान न हो तुम्हारे मुख पे
चल कर खुद काँटों पे
पुत्र तुम्हारे लिए
हम हर पुष्प खिलायेंगे।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय क्या है?
पुत्र तुम्हारे लिए
काल से भी हम टकरायेंगे।

धुरंधर – सुशीला के
लाल हो तुम
तुम्हें यूँ तो व्याकुल
नहीं देख पायेंगे।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय क्या है?
पुत्र तुम्हारे लिए
काल से भी हम टकरायेंगे।

भीषण होगा युद्ध
और वृद्ध हम होंगे
तब भी समर में
पुत्र तुम्हे
अकेला तो नहीं भेजेंगे।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय क्या है?
पुत्र तुम्हारे लिए
काल से भी हम टकरायेंगे।

प्रिये हो तुम पुत्र, अति हमें
ये प्यार किसी और को
तो हम फिर ना दे पायेंगे।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय क्या है?
पुत्र तुम्हारे लिए
काल से भी हम टकरायेंगे।

In the memory of my father Dhurandhar Singh.

परमीत सिंह धुरंधर

औरत की हाय और Ness Wadia


औरत की हाय दूर तक जाती है. हिन्दू धर्म के अनुसार आज नहीं तो कल हाय असर दिखाती है. भारत नहीं, जापान में जाकर गिरफ्तार हो गए Ness Wadia.

परमीत सिंह धुरंधर

कहूँगी मैं अलविदा


तन-मन-धन के मिलन से
एक नए सृजन पे
इस प्रकृति में
नविन, नूतन, नवरंग से
जब विकसित, पुलकित, पुष्पित
नव प्रकृति हो
तब तुम्हे चुम कर
नयनों को मूंदकर
कपकपाते अधरों से
कहूँगी मैं अलविदा।

बसंत -पतझड़
शीत -ग्रीष्म
उषा -निशा
में संग विहार कर
मल्हार कर
तरंगो -लहरों से
निर्मित, प्रस्फुटित
उष्मा -ऊर्जा से
शोषित-पोषित
संचित, सुशोभित
जब नव प्रकृति हो
तब तुम्हारी बाहों में
नयनों को मूंदकर
कपकपाते अधरों से
कहूँगी मैं अलविदा।

परमीत सिंह धुरंधर