शौक समंदर का


शौक समंदर का मुझे लहरों में ले गया
साहिल से दूर मझधार में ले गया
सल्तनत ना रही मेरी पर दर्प-गर्व वही है
राजपूत होने का अंश और गंभ वही है.
हार-जीत गोरो को बदल सकती है
पृथ्वीराज निर्भय है, और अब भी वही है.

जीवन पे मौत का भय कैसा?
उबाल हो नशों में तो फिर पड़ाव कैसा?
अमृत की मोह में परिश्रम का क्या मोल
गरल का पान शिव को नीलकंठ बना गया.

RSD

जमीन बिहार की थी


जमीन बिहार की थी इसलिए चुम लिया हमने
और शहर में चर्चा उनके पावं का है.
किसी ने पूछा पता तो ठहर कर देख लिया हमने
और शहर में चर्चा उनकी आँख का है.

RSD

बिजली बना दी


अंगों-ने-अंगों से टकरा के बिजली बना दी
कम्बख्त फिर जलने से कौन बचता?
सबने कहा की परमित ना जा उसके पास
मगर राजपूत रण से पीछे कैसे हटता?

जवानी है, जवानी है, जवानी है-२
तभी तो निगाहों में कहानी है.
कोई बंद कमरे में सुलग रहा
कोई बहती दरिया का पानी है.

वक्त के भीड़ में तुम्ही बगल गए
हम तब भी, अब भी अकेले हैं.

तेरी आँखे ऐसी, की तनहा शराब हो गयी
तेरे जिस्म पे रेंग के हवा मेरे गावं की
जो मीठी थी, अब आग हो गयी
तू क्या खुद को संभाल रही है और किसके लिए
बिहार में चर्चा है की तू अब जवान हो गयी.

RSD

तेरे इश्क़ में


मैं बहुत प्यासा, रह गया तेरे इश्क़ में
बन के एक, तमाशा रह गया तेरे इश्क़ में.
दुनिया सुकून से जी रही है घर बसा के
मैं बंजारा रह गया तेरे इश्क़ में.
चाँद लकीरों की बात नहीं है मोहब्बत
सिक्कों का खेल है
जिसने भी उछाला, ले गया तुझे
करता मैं सजदा रह गया तेरे इश्क़ में.
खुदा इतना कठोर है मुझे नहीं पता था
अपनी तरफ उसे समझता रह गया तेरे इश्क़ में.

किस-किस ने ना लुटा एक तेरे लूटने के बाद
मैं बूत सा देखता रह गया तेरे इश्क़ में.

RSD


अरे सांइयाँ मोरी बहिंया ऐसे ना मरोरो
अरे खेल लो अंगिया से, न जान तो यूँ मारो।
अंग-से-अंग लगा के भी ना चैन हैं तुम्हे
पी लो रस सारा पर गागर तो ना फोड़ो।

RSD


जब भी मिलोगी तुम्हे जला के रख दूंगा
बारूद बिछा के दिल में सुलगा के रख दिया है.
जिसको भी हरा नहीं पाया मैं दिन के उजालों में
उसे रात के अंधेरों में काट के रख दिया है.
दिल की दुनिया में सिर्फ तेरा ही है साया
मैंने सरहदों को इस कदर बाँध दिया है.
ग़ालिब की बस्ती में तन्हा तो कोई नहीं हैं
टूटे दिल में मैंने दर्द को यूँ रख दिया है.
इतना भी ना तोड़ो, मैं मुस्करा ना हाँ सकूँ
एक मुस्कराने के लिए ही है तुझको छोड़ दिया है।

RSD